बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस बीती रात एक बड़ी दुर्घटना से होकर गुजरी है। कल रात अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में रात 10 बजे एक पार्टी का आयोजन किया गया था जिसमे लगभग रेस 3 की पूरी कास्ट मौजूद थी उनमें से ही एक जैकलीन फर्नांडिस भी थी, पार्टी के बाद जैकलीन फर्नांडिस रेस 3 की पूरी कास्ट के साथ लगभग पौने तीन बजे सलमान के घर से वापस अपने घर के लिए निकली।
जिस दौरान रास्ते में ही उनकी कार ऑटो रिक्शा से जा टकराई हालांकि इसमें किसी को भी चोट तो नही आई। पर जैकलीन की कार की हेडलाइट जरूर टूट गयी। यह दुर्घटना बांद्रा के कार्टर रोड पर हुई है जैकलीन फर्नांडिस श्री लंका की मिस यूनिवर्स रह चुकी है और इन्होंने अपने फ़िल्मी दुनिया की शुरूआत 2009 में फ़िल्म अलादीन से की थी। जिसके लिए उन्हें 2010 में सर्वश्रेष्ठ नई अभिनेत्री के आईफा और स्टारडस्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
इसके बाद जैकलीन ने शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार सहित अनेक फिल्मो में काम किया जैसे 2010 में जाने कहाँ से आई है 2011 में मर्डर 2, 2012 में हाउस फुल 2, 2013 में रमैया वस्तावैया, 2014 में किक, 2015 में रॉय, 2016 में डिशूम, 2017 में जुड़वा 2 और 2018 में बागी 2 आदि।हालहि में जैकलीन फर्नांडिस एक बार फिर से सलमान खान के साथ चार साल बाद फ़िल्म रेस 3 में कम करती नजर आएंगी जिसमे उनके साथ बॉलीवुड के तमाम कलाकार अनिल कपूर, बॉबी देओल, साकिब सलीम और डेजी शाह भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
फ़िल्म 15 जून को ईद पर रिलीज़ होगी लेकिन इसका ट्रेलर 15 मई को रिलीज़ होगा।