बॉलीवुड के दबंग सलमान खान रेस 3 की शूटिंग में पूरी तरह व्यस्थ है हाल ही में सलमान खान राजस्थान के जैसलमेर में शूटिंग करते नजर आये। जहां उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर पूरी तरह वायरल हो रहा है। विडियो में सलमान खान शूटिंग के बाद सेट से अपने होटल तक साइकिल से सफर करते नजर आ रहे है। और जैसलमेर में तो इन दिनों गर्मियों के पारे भी बड़े रहते है। जहाँ कड़ी धूप और गर्म हवाओं के भपके हालाकि ऐसे मौसम में हम ऐसी वाली कर में घूमना पसंद करते हैं लेकिन अभिनेता सलमान खान की राय कुछ अलग है बॉलीवुड के बजरंगी भाईजान अपनी एसी वाली कार को छोड़ कर भारी सेक्युरिटी और अन्य शख्स के साथ साइकिल पर सफर करते दिखाई दिए।
ऐसी गर्मी में उन्होंने सिर्फ साइकिल ही नही चलाई बल्कि रेगिस्तान में एटीवी चलाते हुए भी कैमेरे में कैप्चर हुए। इससे पहले सलमान खान कश्मीर की वादियों में जैकलीन फर्नांडिस के साथ रेस 3 की शूटिंग करते नजर आ रहे थे। जहाँ जैकलीन ढ़ेर सारे कपड़े पहन कर चाय की चुस्कियों का आनंद ले रही थी वही दूसरी तरफ सलमान खान बनियान में खड़े होकर कश्मीर की ठंडी हवाओं का मजा ले रहे थे। रेस 3 2018 में ईद के मौके पर रिलीज होगी। परंतु इसका ट्रेलर 15 मई को रिलीज होगा।
फ़िल्म रेस 3 को मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने डायरेक्ट किया है और साथ ही प्रोड्यूस रमेश तौरानी द्वारा किया गया है। सलमान खान और जैकलीन फर्नांडिस ने इससे पहले एक साथ फ़िल्म “किक” में काम किया था। और फ़िल्म “किक” के बाद सलमान और जैकलीन की ब्लॉकबस्टर जोड़ी एक बार फिर से एक्शन थ्रिलर में नजर आएगी। फ़िल्म में मुख्य भूमिका में सलमान खान और जैकलीन फर्नांडिस के साथ अनिल कपूर, बॉबी देओल, साकिब सलीम और डेजी शाह भी शामिल हैं।